बुधवार, 20 मई 2015

कन्या भ्रूण हत्या ..

दोस्तों नारी समाज का जिक्र हर युग में पुरुष से पहले आया है ! चाहे सतयुग हो या कलयुग
महाभारत हो , गीता हो या रामायण ...
नारी व् नर एक सिक्के के दो पहलु है ....एक नारी जब से जन्म लेती है बलिदान करती आई है ...फिर क्यों जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है ...एक पिता एक माँ जब अपने बिटिया का माँ की कोख में खून करवा देते है ! क्या उन्हें दर्द नही होता ! आज पुरुष के व् स्त्री अनुपात में तिस प्रतिशत का फर्क है एक दिन वो आएगा बेटे के लिए बहु लाना दुर्लभ हो जायेगा ! आज हर इन्सान एक बेटी के बाद दूसरी बेटी का जन्म अभिशाप समझता है ! दोस्तों याद रखना बेटा जब तक बेटा है जब तक बहु न आ जाये पर बेटी जब तक आपकी है जब तक आपमें जान है ....सभी दोस्तों से अनुरोध आप खुद शपथ ले कभी भ्रूण हत्या नही करोगे और न ही किसी को भ्रूण हत्या करने दोगे ! ..यह एक भारतीय दंड संहिता में दंडनीय है ...जब भी जान पड़े की कोई कन्या भ्रूण हत्या कर रहा है आप पास के पोलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट करे ..........यही मेरा आपसे अनुरोध ...शायद मेरा पोस्ट पढ़ कर किसी बहन बेटी की जान बच जाए विशेष कर मेरी महिला मित्रो से गुजारिश की आप पुरजोर से विरोध करे ....

उत्तम जैन (विद्रोही )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमें लेख से संबंधित अपनी टिप्पणी करके अपनी विचारधारा से अवगत करवाएं.