सोमवार, 4 मई 2015

पुत्र जीवक बाबा रामदेव की प्रोडक्ट पर मेरे विचार

पुत्र जीवक एक औषधीय पौधा है। जिसके बीज बांझपन को दूर कर संतान उत्पत्ति में सहायक है। इस औषधीय का नाम प्राचीन काल से आयुर्वेद के ग्रंथों में पुत्र जीवक नाम से मिलता है। स्वामी रामदेव जी   मात्र इस एकल औषधीय बीजों का पैकिंग करके जन कल्याण के लिए उपलब्ध नही कराया है। इस पर भले यह  नहीं लिखा कि केवल पुत्र उत्पन्न करने के लिए है।  परंतु शिवलिंगी व पुत्रजीवकी के संयुक्त उपयोग से पुत्र प्राप्ति का उपयोग आज काफी डॉ कर रहे है ! यह सर्व विधित नही हो पर मेरी जानकारी मे है !बाबा रामदेव जी योग गुरु के साथ एक अच्छे मार्केटिंग गुरु भी है यह कहना अतिशयोक्ति नही होगी ! धन कमाना कोई बाबा जी से सीखे ! प्रधानमंत्री जी  बेटी बचाओ आंदोलन में सक्रीय  है। इस समय राज्य सभा सांसद के केसी त्यागी का बयान एक मात्र बदनाम करने की साजिश नही है ! उन्होने जो मुद्दा उठाया सराहनीय व सत्य है ! इस दवा पर सरकार को बिना विलंब के प्रतिबंध लगाना चाहिए ! चाहे कोई कुछ भी तर्क दे की इससे कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगेगा पर आप स्वयं सोचे यह दवा खिलाने के बाद अगर पुत्र ही होगा तो कन्या कहा से आएगी ! एक जो अनुपात बिगड़ जाएगा उसका क्या ?
बाबा रामदेव जी ने जो एक आकर्षण हिंदुस्तान की जनता मे पेदा किया है ! एक चमत्कार ही है !हिंदुस्तान  भोली भाली जनता को बहलाना किसी भी बाबाओ का चुटकी का काम है ! प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही पूर्व मे काफी उदाहरण आपके सामने है ! समय है बुद्धिजीवी लोग इस पर विचार करे ओर आवाज उठाए !

उत्तम जैन ( विद्रोही ) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमें लेख से संबंधित अपनी टिप्पणी करके अपनी विचारधारा से अवगत करवाएं.