एक पत्रकार कौन ...
एक विचारणीय प्रश्न है या साफ़ शब्दों में कह सकु तो पत्रकार का दायित्व क्या
एक पत्रकार का दायित्व है अपनी कलम के साथ कभी अन्याय न करे । स्वयं के हित के लिए उसका उपयोग न करे की में एक पत्रकार हु । पत्रकार लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है । जिसका फर्ज है जनसेवा ,देश सेवा , समाज सेवा ,मानव सेवा के लिए अपना फर्ज निभाए । अगर कोई पत्रकार सिर्फ प्रेस कार्ड के जरिये स्वयं के हित को सर्वोपरि समझता है । मेरी सोच के मुताबिक को पत्रकार हो ही नही सकता । पत्रकारिता के कफ़न को साथ लेकर चलना होता है । अन्याय के खिलाफ लड़े चाहे जान चली जाए । सत्य के मार्ग से विचलित न हो । पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वयं कुछ समय पहले ही आया मगर दिल से मुझे पत्रकारिता में रूचि शुरू से रही है । में एक आव्हान करूँगा सभी भारतीय जैन पत्रकार संगठन के सदस्यों से की इस संगठन से जुड़ने के साथ ही आप स्वयं एक प्रण ले की हम कलम के साथ कभी समझोता नही करेंगे । अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ेंगे । कभी प्रेस कार्ड या BJPS के कार्ड के आधार स्वयं का हित न सोच संगठन के लिए कार्य करेंगे । कभी इस तरह का कंही वर्ताव न करे की BJPSको शर्म से मुह निचा करना पड़े । आप किसी भी समाचार पत्र से जुड़ने के पहले प्रधान संपादक व् समाचार पत्र की गतिविधि का जरूर पता लगाये । फिर उससे जुड़े । और कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करे। दोस्तों कलम के साथ अगर पूरी ईमानदारी से आपने फर्ज निभाया तो आपको राजशाही से ज्यादा सन्मान मिलेगा । पत्रकारिता के प्रति अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाए ।
कभी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के साथ अन्याय न करे ।
उत्तम जैन विद्रोही
ब्लॉग लेखक उत्तम जैन विद्रोही आवाज समाचार पत्र के प्रधान संपादक है ! पेशे से डॉ ऑफ नेचोरोंपेथी है ! स्वयं की आयुर्वेद की शॉप है ! लेखन मेरा बचपन से शोख रहा है ! वर्तमान की समस्या को जन जन तक पहुचाने के उदेश्य से एक समाचार पत्र का सम्पादन2014 मे शुरू किया ब्लॉग लेखक उत्तम जैन (विद्रोही ) विद्रोही आवाज़ के प्रधान संपादक व जैन वाणी के उपसंपादक है !
बुधवार, 15 अप्रैल 2015
एक पत्रकार कौन और उसका दायित्व
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमें लेख से संबंधित अपनी टिप्पणी करके अपनी विचारधारा से अवगत करवाएं.